रांची में बर्ड फ्लू की दस्तक, चिकन और अंडे की खरीद-बिक्री पर रोक

Images

RANCHI: आईसीएआर-एनआईएचएसएडी भोपाल में क्षेत्रीय पोल्ट्री फार्म, होटवार, रांची से पोल्ट्री के नमूनों में एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि की गई है। बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन ने रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) का गठन किया है। इस संबंध में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आदेश जारी कर प्रत्येक टीम में पशु चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों को जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक, कुक्कुट, क्षेत्रीय कुक्कुट फार्म, होटवार रांची के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया है। खरीद-फरोख्त और परिवहन पर रोक लगा दी गई है।

1 किलोमीटर में सर्वेक्षण

कार्ययोजना के तहत क्षेत्रीय कुक्कुट फार्म, होटवार, रांची के शेष कुक्कुट को मारने एवं वैज्ञानिक निपटान का कार्य रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा किया जाना है तथा उसके बाद संक्रमित क्षेत्र की पूर्ण सफाई एवं विसंक्रमण किया जाना है। वैज्ञानिक रूप से एपिक के केंद्र से 1 किलोमीटर के दायरे में मुर्गीपालन से संबंधित सर्वेक्षण का काम किया जाएगा ताकि मुर्गीपालन के लिए प्रशासनिक स्तर पर त्वरित निर्णय लिया जा सके। इसके अलावा, टीम इस क्षेत्र में एवियन इन्फ्लूएंजा की सघन निगरानी भी करेगी और भूकंप के केंद्र से 10 किलोमीटर के दायरे में क्षेत्र का नक्शा बनाकर इसे निगरानी क्षेत्र के रूप में चिह्नित करेगी।

सर्वे का काम रैपिड रिस्पांस टीम करेगी

  • होटवार, गाड़ी गांव, गाड़ी होटवार और बेकन टोली
  • खटंगा, न्यू खटंगा, महुआ टोली और आर्मी कैंप के पास का इलाका
  • बांध गाड़ी, डुमरदगा, जेपी नगर और बूटी मोड़ के पास का क्षेत्र
  • संक्रमित क्षेत्र के 01 किलोमीटर के दायरे में पोल्ट्री/पोल्ट्री उत्पाद, अंडे की खरीद, बिक्री और परिवहन पर प्रतिबंध

Leave a Comment