
RANCHI: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार गुरुवार 28 मार्च को धनबाद के शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में आयोजित मानव श्रृंखला कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने मतदाताओं से मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए खुशी का माहौल बनाया जाना चाहिए। जिससे अधिक से अधिक लोग मतदान प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। उन्होंने शहरी मतदाताओं से कहा कि वे मतदाता के रूप में अपनी स्थिति के प्रति जागरूक रहें और मतदान के दिन अपने घरों से निकलकर अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
आप अभी भी अपना नाम जोड़ सकते हैं
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए अभी भी समय है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु प्रपत्र 6 प्राप्त करने की तिथि निर्धारित कर दी गई है। फॉर्म 6 धनबाद में 26 अप्रैल तक बीएलओ के माध्यम से मिलेगा। 1 अप्रैल, 2024 को पात्रता तिथि मानते हुए 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के अन्य पात्र नागरिक जो छूट गए हैं, वे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए फॉर्म 6 भरकर जमा कर सकते हैं। नाम जोड़ने की ऑनलाइन प्रक्रिया भी जारी है. मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में ऑनलाइन भी देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से तैयारी की गयी है। उन्होंने कहा कि धनबाद में 25 मई को मतदान है।
स्टॉलों का निरीक्षण किया
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मानव शृंखला का अवलोकन किया. साथ ही स्टेडियम में मतदाता जागरूकता के लिए लगाये गये विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण कर स्वीप कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों से अवगत हुए। इस दौरान गुब्बारे उड़ाकर मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दिया गया। इसके अलावा हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर कराए गए और सेल्फी बूथ पर सेल्फी लेकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
मतदाता जागरूकता मंच का गठन
धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा ने मानव श्रृंखला कार्यक्रम में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप के तहत तैयार कैलेंडर के अनुसार आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। मतदाता सूची में नाम जोड़ने का काम भी साथ-साथ चल रहा है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए व्यावसायिक/निजी संस्थानों एवं सरकारी उपक्रमों में मतदाता जागरूकता मंच का भी गठन किया गया है। उन्होंने धनबाद के मतदाताओं से 25 मई को वोट डालने की अपील की।
मानव शृंखला कार्यक्रम में नगर आयुक्त रविराज शर्मा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा सहित अन्य पदाधिकारी, जिला आइकन, विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी और बड़ी संख्या में मतदाता शामिल थे।
प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता जागरूकता में अहम भूमिका निभाने वाली धनबाद की जिला आइकॉन श्वेता किन्नर और दिव्यांग मतदाताओं के लिए जिला आइकॉन प्रमोद कुमार यादव को सम्मानित किया। साथ ही धनबाद में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। कविता प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए राज प्रिया सिंह को सम्मानित किया गया। इसके अलावा क्विज प्रतियोगिता में अदिति कुमारी, डार्ट गेम प्रतियोगिता में सुमन कुमारी, नारा लेखन प्रतियोगिता में आस्था कुमारी, मेहंदी प्रतियोगिता में जूही कुमारी, ड्राइंग प्रतियोगिता में स्वाति रानी और पेंटिंग प्रतियोगिता में रूपा चौहान को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।