
नई दिल्ली: ईडी ने दिल्ली शराब नीति मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट कर लिया है। ईडी की टीम गुरुवार रात 10वां समन और सर्च वारंट लेकर केजरीवाल के घर पहुंची थी। दो घंटे तक पूछताछ के बाद रात 9 बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बीच दिल्ली की मंत्री आतिशी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम बने रहेंगे। जेल से सरकार चलाएंगे। इधर, केजरीवाल की लीगल टीम ने भी सुप्रीम कोर्ट में अपील की है। वहीं रात में ही सुनवाई की मांग की गई है।