लंदन डायरी-1 : सीजन की पहली बर्फबारी, प्रकृति ने सफेद चादर ओढ़ ली है
अंदलीब अनवर रांची के रहनेवाले हैं. वे पिछले डेढ़ दशक से दुबई में रह रहे थें. अब वे यूके लंदन शिफ्ट हो गए हैं. झारखंडनामा के लिए वे अपने लंदन के संस्मरणों को भेज रहे हैं. यहां प्रस्तुत है पहली किस्त आज 12 दिसंबर 2022 (सोमवार) है. दिन के करीब 12:30 बजे हैं. मैं लंदन …