
RANCHI: हीमोफिलिया, थैलेसीमिया, सिकल-सेल-एनिमिया समेत अन्य हिमोग्लोबिनोपैथी बीमारी के उपचार और संचालित डे केयर सेंटर की बेहतरी के लिए समिति का गठन किया गया था। 2018 में राज्य सलाहकार और समीक्षा समिति के गठन का उद्देश्य था कि कार्यक्रम की समीक्षा करना, संचालन में आने वाली समस्या की पहचान करना और काम में सुधार करने के साथ-साथ व्यापक और समग्र दृष्टिकोण बनाने के लिए सुधारात्मक कदम सुनिश्चित करना था। इन बीमारियों से पीड़ित मरीजों में रोकथाम, देखभाल और इलाज की दिशा में कार्य करना था। लेकिन समिति के गठन के छह साल बाद भी एक बैठक तक नहीं हो पाई है। ऐसे में समिति के सदस्य और लाइफ सेवर्स के अतुल गेरा ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है। साथ ही उनसे जल्द से जल्द बैठक बुलाने का आग्रह किया है।