
RANCHI: राजधानी रांची में लोकसभा चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. सोमवार सुबह शुरू हुई ईडी की कार्रवाई में एक नौकर के घर से 35.23 करोड़ कैश मिले हैं. ईडी की टीम ने ये पैसे जब्त कर लिए हैं. हालांकि नोटों की गिनती के दौरान ईडी को नौकर जहांगीर आलम के घर से ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़े कई दस्तावेज मिले हैं. ईडी की टीम ने सभी दस्तावेज भी जब्त कर लिए हैं. अब ईडी की पूछताछ के बाद पूरा मामला सामने आएगा कि ये पैसा किसका है. हालांकि, मंत्री के उप सचिव संजीव लाल ने पूरे पैसे के साथ किसी भी तरह की सांठगांठ से इनकार कर दिया है.
बता दें कि ईडी राजधानी में 9 ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. आरसीडी इंजीनियर विकास कुमार, बरियातू के अलावा सेल सिटी में गाड़ीखाना समेत अन्य जगह हैं. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम जेल में बंद इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़े मामले को लेकर कार्रवाई कर रही है.