
RANCHI: अगर आप भी अपने परिवार का इलाज रिम्स में करा रहे हैं और मेडिक्लेम या एलआईसी बीमा क्लेम के लिए दस्तावेजों की जरूरत है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। चूंकि रिम्स प्रबंधन ने इस व्यवस्था को सरल बना दिया है। आपको एक आवेदन पत्र भरकर जमा करना होगा। जिसमें कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज संलग्न करने होंगे। इसके बाद रिम्स प्रबंधन दस्तावेजों की जांच करेगा और आपको इलाज और उससे संबंधित सभी दस्तावेज उपलब्ध करा दिया जाएगा। ताकि आप मेडिक्लेम या एलआईसी बीमा के लिए आवेदन कर सकें। आपको बता दें कि इसके लिए लोगों को रिम्स में काफी भटकना पड़ता है। अब रिम्स में काउंटर नंबर 8 खोल दिया गया है। जहां आप छुट्टियों को छोड़कर कभी भी आवेदन जमा कर सकते हैं।
फॉर्म वेबसाइट पर उपलब्ध है
यह फॉर्म रिम्स की वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसके अलावा अस्पताल के मुख्य भवन में पुलिस कैंप के पास हेल्प डेस्क काउंटर बनाया गया है. जहां से लोग फॉर्म ले सकते हैं. फॉर्म ऑफलाइन भरकर काउंटर पर जमा करना होगा। यह फॉर्म उपाधीक्षक सह रजिस्ट्रार के नाम से होगा. वहीं विषय में एलआईसी, मेडिक्लेम, ट्रीटमेंट चार्ट (मेडिसिन विवरण), डेथ समरी (मौत का कारण), फॉर्म 04, अन्य लिखना होगा। जिससे संबंधित दस्तावेज आपको उपलब्ध करा दिये जायेंगे।
आवेदन के लिए ये दस्तावेज हैं जरूरी
डिस्चार्ज टिकट
शव ले जाने का प्रमाण पत्र
एलआईसी क्लेम बी, बी1 फॉर्म
आवेदक का पहचान पत्र
मृतक या भर्ती मरीज का पहचान पत्र
इसके अलावा यदि कोई अन्य दस्तावेज हैं तो वह भी