सदर अस्पताल में शुरू हुआ होम्योपैथी क्लिनिक, ओपीडी में डॉक्टर दे रहे सलाह

Images

RANCHI: सुपरस्पेशलिटी सदर में व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं। सभी विभागों के अलग-अलग विंग का विस्तार किया जा रहा है। ओपीडी से लेकर इनडोर तक डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। इसी कड़ी में सदर में होम्योपैथी क्लिनिक की शुरुआत की गयी है। ओपीडी समय पर भी डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं। जल्द ही अस्पताल में जरूरी दवाएं भी उपलब्ध हो जाएंगी ताकि मरीजों को एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं मिल सकें और उन्हें दवा लेने के लिए बाहर भागना नहीं पड़ेगा।

ओपीडी में प्रतिदिन आ रहे 1 हजार मरीज
अस्पताल के नये भवन में सभी विभागों की ओपीडी खुल गयी है। परामर्शदाता विशेषज्ञ डॉक्टरों को विजिट के लिए बुलाया जा रहा है। इसके अलावा सदर अस्पताल ने कई डॉक्टरों से भी अनुबंध किया है। जिसमें ऑन्कोलॉजी डॉक्टर, नेफ्रोलॉजिस्ट, बाल रोग विशेषज्ञ शामिल हैं। ये डॉक्टर नियमित रूप से दौरा कर रहे हैं और मरीजों की सर्जरी भी की जा रही है। यही कारण है कि सदर में मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गयी है। ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या करीब एक हजार है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मरीजों की संख्या किस तरह बढ़ रही है।

मेडिसीन के लिए प्रयास किये जा रहे
इस मामले में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. विमलेश सिंह का कहना है कि होम्योपैथी क्लिनिक शुरू कर दिया गया है. डॉक्टर भी बैठे हैं। मरीज भी आते हैं. फिलहाल अस्पताल में दवाएं नहीं हैं। इसलिए लोगों को बाहर से खरीदारी करनी पड़ रही है। हमारा प्रयास जल्द से जल्द आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराना है। कम से कम मरीजों को आपातकालीन दवाएं तो अस्पताल से ही मिल सकेंगी।

Leave a Comment