रांची बेड़ो – 5 घरों में मिला डेंगू का लार्वा, लिया गया ब्लड सैंपल

रांची : डिस्ट्रिक्ट मलेरिया की टीम के द्वारा शनिवार को सिविल सर्जन रांची के निर्देश पर community health centre बेड़ो के इलाके में इंस्पेक्शन किया गया. बेड़ो में जहां डेंगू के मरीज पाए जाने की सूचना मिली थी वहां के मरीजों की सैंपल कलेक्ट किए गए. इसके अलावा आसपास में रहने वाले कई लोगों का भी सैंपल लिया गया.

डेगुं मरीज की जांच करते डॉक्टर
डेगुं मरीज की जांच करते डॉक्टर

सैंपल को टेस्टिंग के लिए रिम्स भेजा जाएगा. अधिकारियों के अनुसार फिलहाल सभी मरीज स्वस्थ है. टीम द्वारा आसपास के लगभग 50 घरों में स्क्रीनिंग की गई. जिन 5 घरों में डेंगू के लार्वा मिले टीम द्वारा उसे तत्काल नष्ट किया गया और लोगों को एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया.

आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी

टीम के द्वारा डेंगू के लार्वा मिले घरों में लोगों की बॉडी टेंपरेचर चेक करने के बाद सैंपल लिया गया. अब रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा कि किन लोगों में डेंगू संक्रमण है. डेंगू की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से फिलहाल बेड़ो व आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

10 अक्टूबर से होगा डोर टू डोर स्क्रीनिंग

संक्रमित इलाके में 10 अक्टूबर 2022 से डोर टू डोर अभियान शुरू किया जाएगा. जिसके तहत बुखार से ग्रसित लोगों की स्क्रीनिंग घरों में ही की जाएगी. डेंगू के लक्षण पाए जाने पर मरीजों का ब्लड सैंपल कलेक्ट किया जाएगा और इलाज़ की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. साथ ही आन स्पॉट डेंगू का लार्वा नष्ट किया जाएगा.

Leave a Comment