
RANCHI: ईडी के अधिकारियों ने मंगलवार की सुबह रांची के पांच जगहों पर छापेमारी की। जिसमें ठेकेदार राजीव कुमार सिंह के यहां से डेढ़ करोड़ रुपये कैश बरामद हुए है। मिली जानकारी के मुताबिक ये छापेमारी राजीव कुमार सिंह के श्यामली गली डोरंडा स्थित आवास, सिंहमोड़, आईटीआई बस स्टैंड, रातु में हुई है। बता दें कि 6 मई को भी ईडी ने जेल में बंद बीरेंद्र राम से जुड़े मामले में रांची में 9 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की थी। जिसमें ईडी ने 35 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद किया था। यह छापेमारी राज्य के मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम, मुन्ना सिंह और कई अन्य लोगों के आवास पर की गई थी। छापेमारी और पूछताछ के बाद ईडी ने देर रात संजीव लाल और उनके नौकर को गिरफ्तार कर लिया था।