फिर बढ़ने लगा कोरोना, इस्ट सिंहभूम में दो दर्जन हो गई मरीजों की संख्या

कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने लगी थी. लेकिन दुर्गा पूजा के गुजरते ही नए मरीज सामने आने लगे है. वहीं मरीजों की संख्या एकबार फिर बढ़ने लगी है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब इस्ट सिंहभूम मरीज तेजी से बढ़ रहे है. जहां मरीजों की संख्या दो दर्जन हो गई है. वहीं 14 मरीजों के साथ रांची अब भी दूसरे नंबर पर है. 24 घंटे में 14 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जबकि 8 मरीज रिकवर हुए है. वहीं झारखंड की बात करें तो राज्य में एक्टिव मरीज 71 पर पहुंच गए है.

corona (1)

13 जिलों में मरीज नहीं

राज्य में 13 जिलों में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है. जबकि 11 जिलों में 71 मरीज है. जिसमें 9 जिलों में मरीजों की संख्या 10 से कम है. कुछ दिनों से वायरल मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. जिनमें सर्दी, खांसी, बुखार, बदन दर्द की शिकायत है. वहीं ठीक होने में 10-15 दिनों का समय लग रहा है.  

किस जिले में कितने मरीज

  • रांची 14
  • बोकारो 2
  • चतरा 0
  • देवघर 3
  • धनबाद 5
  • दुमका 0
  • ईस्ट सिंहभूम 24
  • गढ़वा 0
  • गिरिडीह 0
  • गोड्डा 0
  • गुमला 5
  • हजारीबाग 2
  • जामताड़ा 0
  • खूंटी 0
  • कोडरमा 8
  • लातेहार 2
  • लोहरदगा 3
  • पाकुड़ 0
  • पलामू 0
  • रामगढ़ 3
  • साहेबगंज 0
  • सराइकेला 0
  • सिमडेगा 0
  • वेस्ट सिंहभूम 0

Leave a Comment