इमा प्रतिभा सम्मान समारोह 19 मई को, अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता एलिसन रूपल खाखा होंगी सम्मानित

Img 20240518 Wa0021

RANCHI: इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) के तत्वाधान में इमा मुख्य प्रशिक्षण केंद्र संत जोसेफ क्लब में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 19 मई को किया गया है। जिसमें साल 2023-24 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता एलिसन रूपल खाखा सम्मानित होंगी। सम्मान समारोह के साथ बेल्ट सेरेमनी में पिछले दिनों कराटे ग्रेडिंग में सफल रहे यलो बेल्ट से ब्लैक बेल्ट तक के 86 खिलाड़ियों के बीच बेल्ट एवं प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा।

Leave a Comment