प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झूठ बोलने की गारंटी दी है, हम सच्ची गारंटी देते हैं : कांग्रेस

Img 20240404 Wa0016

RANCHI: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव शुरू हो गया है। तमाम तरह की बातें कही जा रही हैं। एक तरफ हमारे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने झूठ बोलने की गारंटी दी है। हमारे नेता राहुल गांधी हैं जो सच्ची गारंटी देने का वादा कर रहे हैं। हमने जो गारंटी दी है उसे पूरा करना है चाहे सरकार किसी की भी हो। सोनिया गांधी के सुझाव पर हमने भोजन की गारंटी दी थी जो आज तक सभी लोगों को मिल रहा है। जब झारखंड में डबल इंजन की सरकार थी तो भोजन की गारंटी का अभाव था। झारखंड में भूख से 23 लोगों की मौत हो गयी। इसलिए सिर्फ गारंटी कहने का कोई मतलब नहीं होना चाहिए
मोदी मीडिया के सवालों का जवाब देने नहीं आये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दस साल पहले जो बातें कही थीं वह 15-15 लाख रुपये और दो-दो करोड़ रुपये देने की थीं। इस पर राजेश ठाकुर ने कहा कि यह अच्छी बात है कि आपने अपना वादा पूरा नहीं किया और देश के चौथे स्तंभ के सामने जवाब देने नहीं आये। आपने लोगों को धोखा दिया लेकिन मीडिया का सम्मान बरकरार रखा। उनके सवालों का जवाब देने के लिए एक बार भी आगे नहीं आये। उन्होंने कहा कि हम जो कहते हैं वो करते हैं। राहुल गांधी ने गारंटी को हर घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी है। हम इसे हर घर तक पहुंचाने का काम करेंगे। चुनाव का दौर शुरू हो चुका है। हम अपने सीमित दायरे में रहकर वोट मांगने नहीं बल्कि गारंटी देने जायेंगे। युवाओं, किसानों और महिलाओं के लिए आरक्षण के मामले में 50 फीसदी आरक्षण का दायरा नहीं टूट रहा है। हमारी सरकार आएगी तो हम भी इस सीमा को तोड़ने की कोशिश करेंगे। अगर केंद्र सरकार रोजगार देने में आगे नहीं बढ़ती है तो राज्य सरकार चाहकर भी कुछ नहीं कर सकती है। निजीकरण का दौर चल रहा है। सरकारी नौकरियाँ कम हो रही हैं। पहले रेलवे, बोकारो स्टील प्लांट, एचइसी में नौकरियां थीं।
देश को खोखला कर दिया गया-आलमगीर आलम
मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि स्थिति बदल गयी है। जब राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा शुरू की। वे घूम-घूमकर युवाओं, जनता और बुद्धिजीवियों से मिले। किसानों, मजदूरों और खेतिहर मजदूरों से मुलाकात की। 2014 के बाद जिस तरह से देश में हालात बदले हैं, देश खोखला हो गया। इसका समाधान करना होगा। युवा न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय, महिला न्याय और समता न्याय की पांच गारंटी के तहत हमने इसे 25 गारंटी में बांटने का काम किया। आज युवा सड़कों पर घूम रहे हैं। 2014 में मोदी ने कहा था कि जब हमारी सरकार आएगी तो हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी। आज दस साल हो गए तो 23 करोड़ लोगों को मिलना चाहिए था लेकिन नहीं मिल पाया। राहुल गांधी ने कहा कि अगर भारत गठबंधन की सरकार सत्ता में आई तो हम युवाओं की पहचान करेंगे और उन्हें रोजगार देंगे। हम महिलाओं, श्रमिकों और युवाओं सहित सभी को साथ लेकर चलेंगे।

Leave a Comment