लोबिन हेंब्रम राजमहल से निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव, जेएमएम को बताया बागी

Img 20240410 Wa0016

RANCHI: जेएमएम के बोरियो विधायक एक बार फिर पार्टी से नाराज हो गये हैं। उन्होंने खुद को बागी कहे जाने पर नाराजगी जताई और कहा कि बागी झारखंड मुक्ति मोर्चा है लोबिन हेम्ब्रम नहीं। गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोबिन हेम्ब्रम ने राजमहल सीट से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने की भी घोषणा की। इस दौरान हेम्ब्रम ने जेएमएम के सिद्धांतों और घोषणापत्र पर भी कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जेएमएम ने एक तरह से अपनी नीति और सिद्धांत बेच दिये हैं। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र से नियोजन नीति, स्थानीय नीति, सीएनटी-एसपीटी और पेसा एक्ट गायब कर दिया है।जिस विश्वास के साथ जनता ने भारी मतों से जीत हासिल कर हेमंत सोरेन को गद्दी पर बिठाया, सत्ता में आते ही पार्टी उन सिद्धांतों को भूल गयी। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी सवाल उठाए।

बसंत को मौका मिलना चाहिए
लोबिन हेम्ब्रम ने कड़े शब्दों में कहा कि मेरी नाराजगी पर लोग कहते हैं कि आपको कल्पना सोरेन से मिलना चाहिए था. मैं कहता हूं कल्पना सोरेन कौन है? अगर उनकी जगह मुझे बसंत सोरेन से मिलना होता तो मैं उनसे मिलता. कई मौकों पर मुलाकात भी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि अगर जेल जाने के बाद हेमंत सोरेन को मौका मिलना चाहिए था तो बसंत सोरेन को भी मौका मिलना चाहिए था. अगर आज बसंत सोरेन मुझे बुलाएंगे तो मैं जरूर जाऊंगा. पार्टी के लोगों ने झामुमो को बंधन में डाल रखा है.

जनता ने कहा-झामुमो में आपके लिए कोई जगह नहीं
उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों से मुलाकात हुई. क्षेत्र के लोगों ने कहा कि झामुमो में अब आपके लिए कोई जगह नहीं है। इसलिए मैं कहता हूं कि मैं निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ूंगा और जीतूंगा। इसके बाद भी मैं झामुमो को बचाने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि आज मैं चुनाव लड़ने की घोषणा करता हूं। नतीजा क्या होगा, कह नहीं सकते। लेकिन, मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि मैं राज्य के लोगों को नहीं छोड़ सकता। मैं युवाओं को यहां नहीं छोड़ सकता। उन्होंने कहा कि राजमहल लोकसभा सीट को जनता का समर्थन है।

विजय हांसदा बड़े ठेकेदार, सांसद नहीं
बोरियो विधायक ने कहा कि राजमहल लोकसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विजय हांसदा एकमात्र सांसद हैं। लेकिन, इस बार जनता विजय हांसदा के पक्ष में नहीं है। वहां के लोग उनका विरोध करते हैं। वह सांसद नहीं, बल्कि बड़े ठेकेदार हैं। उन्होंने कहा कि वहां के लोगों ने विजय हांसदा की कई तरह से शिकायत की है।

Leave a Comment