इमा के कराटे प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों ने फाइट की उन्नत तकनीक सीखी

Img 20240405 Wa0000 (1)

RANCHI: इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (आईएमए) के तत्वावधान में बहु बाजार बसर टोली स्थित आईएमए कराटे स्टूडियो में सात दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय मार्शल आर्ट एकेडमी के तकनीकी निदेशक एवं राष्ट्रीय प्रशिक्षक शिहान सुनील किस्पोट्टा द्वारा खिलाड़ियों को उन्नत कुमिते एवं काता का प्रशिक्षण दिया गया। खिलाड़ियों को रिंग में फाइट के दौरान स्कोर करने के तरीके और गलत तरीके से लड़ने पर दी जाने वाली चेतावनी के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उस रणनीति के बारे में भी जानकारी दी, जिससे फाइट जीती जा सकती है। शिहान सुनील किस्पोट्टा ने बताया कि बिशप स्कूल की मेजबानी में सिकोकई कराटे इंटरनेशनल झारखंड और इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (आईएमए) के संयुक्त तत्वावधान में 20 और 21 अप्रैल को आयोजित 11वीं आईएमए कप रांची जिला कराटे चैंपियनशिप के मद्देनजर इस कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें खिलाड़ियों को उन्नत फाइट तकनीकों से अवगत कराया जा रहा है ताकि खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सकें।

Leave a Comment