रांची रेलवे स्टेशन में खुला आधार केंद्र

झारखण्ड : रांची रेलवे स्टेशन पर आधार सुविधा केंद्र की शुरुआत. निर्धारित सेवा शुल्क देकर आसानी से जनता करा सकेंगे आधार संबंधित कार्य.

रांची : 22 सितंबर 2022, रांची रेलवे स्टेशन पर आधार सुविधा केंद्र की शुरुआत हुई. केंद्र का उद्घाटन रांची लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय सेठ व दीपक प्रकाश, महुआ मांझी सांसद रांची (राज्य सभा) द्वारा किया गया. इस दौरान रेलवे डीआरएम प्रदीप गुप्ता मौजूद रहे.

आधार मुख्यालय से आए अधिकारियो ने बताया कि आधार सुविधा केंद्र में नागरिक आधार कार्ड संबन्धित कार्य, नया आधार कार्ड बनाना, आधार कार्ड में कोई त्रुटि है तो उसे सुधार करवाना, आधार अपडेट करवाना आदि कार्य निर्धारित शुल्क देकर करवाया जा सकेगा. रांची रेलवे स्टेशन के आस पास रहने वाले नागरिकों तथा यात्रियों को इस आधार सुविधा केंद्र का विशेष लाभ प्राप्त होगा. तथा उनके समय की बचत होगी.

आयोजन कार्यक्रम में एडीआरएम मनीष कुमार, एसडीसीएम सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी निशांत कुमार, डीसीएम सह वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी डॉ देवराज बनर्जी तथा आधार कार्यालय रांची की ओर से डिप्टी डायरेक्टर जयवर्धन कुमार, अनुपम भारती, सौरभ कुमार समेत कई अन्य की उपस्थिति रही.

Leave a Comment