झारखंड की खिलाड़ियों को भारत का प्रतिनिधित्व करते देख उत्साहित हूं-हेमन्त सोरेन

मुख्यमन्त्री हेमंत सोरेन ने फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप में भाग ले रही खिलाड़ियों को बधाई दी है. भारत में पहली बार यह आयोजन हो रहा है. भारतीय टीम में झारखंड की 6 खिलाड़ी शामिल. मुफ़लिसी को धता बताते हुए राज्य की बेटियों ने बता दिया है कि आनेवाला कल उनका है.

रांची : मुख्यमन्त्री हेमंत सोरेन ने फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप में भाग ले रही खिलाड़ियों को बधाई दी है. खिलाड़ियों को भेजे अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा कि फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप अंतरराष्ट्रीय   फुटबॉल  टूर्नामेंट है. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रर्दशन करेगी.

मुख्यमन्त्री ने कहा कि मुझे राज्य का नेतृत्व करने पर गर्व है, जिसने देश के लिए कुछ बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी तैयार किए हैं और अब भी तैयार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि गुमला जिले की अस्टम उरांव टीम का नेतृत्व कर रही है. यह भी खुशी की बात है कि झारखंड की छह किशोरियां इस टीम में शामिल है.

बेहद गरीब परिवारों से झारखंड की खिलाड़ी

इस टूर्नामेंट में भाग ले रही झारखंड की खिलाड़ियों में शामिल है-कप्तान अस्टम उरांव, नीतू लिंडा, अंजलि मुंडा, अनिता कुमारी, पूर्णिमा कुमारी और सुधा तिर्की. ये सभी बेहद गरीब परिवारों से है. अष्टम उरांव गुमला जिले के बनारीगोरा टोली गांव की निवासी है. उसके माता पिता मजदूरी करते हैं. अन्य खिलाड़ियों की भी यहीं स्थिति है. यह फुटबॉल के प्रति इन लड़कियों का जुनून ही है कि ये आज सुदूर गांव से निकल कर फीफा विश्वकप में खेल रही है.

16 देश टूर्नामेंट में है शामिल

भारत पहली बार इस टूर्नामेंट में शामिल हो रहा है वह भी बतौर मेजबान. भारत सहित 16 देशों की खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खेल रही है. भारत के अलावा मोरक्को और तंजानिया की टीमे भी पहली बार इस टूर्नामेंट में शामिल हो रही है. गौरतलब है कि ओडिशा के भुवनेश्वर में खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम को अमेरिका से 8-0 से शिस्त मिली। इसके बावजूद खिलाड़ियों के हौसले बुलंद है. इस टूर्नामेंट से हासिल अनुभव इन खिलाड़ियों को आगे काम आयेगा. झारखंड सहित पूरे देश की शुभकामनाएं इन बेटियों के साथ है.

Leave a Comment