
KODERMA : रमजान का पवित्र माह शुरू हो चुका है। रोजा रखकर सभी अल्लाह से दुआएं मांग रहे हैं। कुछ ऐसा ही कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया भादोडीह के रहने वाले एडवोकेट मुमताज अंसारी की आठ वर्षीय बेटी माहिरा मुमताज भी कर रही है। आठ वर्षीय माहिरा मुमताज ने रमजान का पहला रोजा रखा और अल्लाह से देश के साथ पूरी दुनिया में सुख शांति लिए दुआएं मांगी। माहिरा ने बताया कि पूरी दुनिया में अमन चैन बनी रहे, लोग एक दूसरे से कभी नफरत ना करें, यहीं मेरा मजहब और हमारा ईमान कहता है। वहीं उसके पिता एडवोकेट मुमताज अंसारी का कहना है कि माहिरा हर दिन रोजा रखना चाहती है, लेकिन उसकी उम्र अभी कम है। साथ ही बताया कि इस महीने में हमारा पवित्र कुरान नाजिल हुआ था और इस महीने में जन्नत का दरवाजा खोल दिया जाता है। अल्लाह रोजा रखने वालों की दुआएं कबूल करते हैं। इस पवित्र महीने में गुनाहों को माफ करते हैं।