
RANCHI: सेंट्रल एकेडमी बरियातू रोड के स्टूडेंट्स ने सीबीएसई 12 के रिजल्ट में बाजी मारी है। स्कूल के बच्चे 12वीं में स्कूल टॉपर बने है। जिसमें सुलगना बासाक 97।80%, कर्मन्य सिंह 95।40% और आदित्य कुमार 94।40%, इस साल परीक्षा देने वाले सभी 275 स्टूडेंट्स पास हुए है। प्रिसिपल सुतपा भट्टाचार्य ने कहा कि सभी बच्चे बधाई के पात्र हैं। साथ ही इस सफलता का श्रेय उन्होंने स्टूडेंट्स, टीचर और उनके अभिभावकों की मेहनत को दिया। वहीं दसवीं बोर्ड में स्टूडेंट्स ने बेहतरक प्रदर्शन किया. दसवीं में सोफिया सरवर 96.00%, ज्योति कुमारी 93.40% और प्रभात कुमार राणा 91.60% मार्क्स मिले. दसवीं के सभी 136 स्टूडेंट्स पास हुए।
