झारखण्ड : 15 अक्टूबर तक बारिश की संभावना, 3 डिग्री गिरेगा पारा

रांची : झारखण्ड में मौसम पल-पल करवट ले रहा है. कभी तेज धूप से तो कभी भारी बारिश से लोग परेशान है. वहीं अब सुबह-शाम में लोगों को ठंड का भी एहसास हो रहा है. मौसम विभाग की माने तो राज्य के कई इलाकों में 15 अक्टूबर तक हल्के व मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. नतीजतन, अगले 4-5 दिनों में तीन डिग्री तक तापमान में गिरावट का अनुमान लगाया गया है.

15 अक्टूबर तक बारिश की संभावना, 3 डिग्री गिरेगा पारा

जिससे राज्य के लोगों को और भी ठंड लग सकती है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो राज्य में सबसे ज्यादा बारिश पाकुड़ में 47.5 एमएम रिकॉर्ड किया गया है. सबसे अधिक तापमान देवघर में 36 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान गुमला में 21.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.

राजधानी में भी छाए रहेंगे बादल

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार राजधानी रांची में भी अगले पांच दिन बादल छाए रहेंगे. गरज के साथ एक दो बार बारिश हो भी हो सकती है. इस दौरान रांची में अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना जताई गई है. और न्यूनतम तापमान में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं होगा.

Leave a Comment