आजसू पार्टी की अनुषंगी इकाई अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ का अधिवेशन 15 अक्तूबर को निर्धारित है. इसमें आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. माना जा रहा है कि अधिवेशन में संगठन की मजबूती सहित अन्य मामलों पर हो सकती है विमर्श.
रांची : आजसू पार्टी की अनुषंगी इकाई अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ का राज्यस्तरीय अधिवेशन 15 अक्तूबर को होगा. रांची के बड़गाई बूटी मोड़ स्थित रीताश्री बैंक्वेंट हॉल में अधिवेशन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जानकारी के मुताबिक इस राज्यस्तरीय अधिवेशन में पूरे प्रदेश के 24 जिला के सभी 37 बार संघों के अधिवक्ता भाग लेंगे.

अधिवेशन की तैयारी को लेकर आजसू के मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत एवं आजसू के उपाध्यक्ष हसन अंसारी के साथ अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों की बैठक आजसू प्रमुख सुदेश महतो के आवास पर हुई. इसमें आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया.
15 अक्तूबर को अधिवेशन की शुरूआत दिन के 11 बजे से होगी. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, गोमिया के विधायक लंबोदर महतो, पूर्व न्यायाधीश एवं आजसू पार्टी के वरीय पदाधिकारी उपस्थित होंगे.