सचिन ने बोकारो के चंदन को दी 1 लाख की छात्रवृत्ति, क्रिकेट में भविष्य बनाना है सपना

Images 3

NEW DELHI: रविवार को मुंबई के ठाणे स्थित दादोजी कोंडादेव स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने बोकारो जिले के कसमार प्रखंड के मंजुरा निवासी मनोज महतो और मालती देवी के पुत्र चंदन को एक लाख रुपये का छात्रवृत्ति चेक प्रदान किया। जानकारी मिलते ही कसमार प्रखंड समेत बोकारो जिले में खुशी की लहर है। चंदन कसमार स्थित प्लस टू हाई स्कूल से इंटरमीडिएट पास करने के बाद चास कॉलेज चास से स्नातक की पढ़ाई कर रहा है। साथ ही वह क्रिकेट में अपना भविष्य संवारने की भी कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि चंदन अब तक झारखंड की ओर से उड़ीसा, उत्तर प्रदेश और बेंगलुरु में राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट खेल चुके हैं। डेढ़ साल पहले उन्होंने भारतीय टीम की ओर से नेपाल में टेनिस बॉल क्रिकेट खेला था।

आईएसपीएल में चयन नहीं

चंदन ने बताया कि आईएसपीएल के लिए इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग टेनिस बॉल के ट्रायल मैच के दौरान महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर काफी प्रभावित हुए थे। सचिन तेंदुलकर ने 1 लाख रुपये की स्कॉलरशिप दी और उन्हें खेल जारी रखने के लिए शुभकामनाएं दीं। सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली ने प्रदर्शन की तारीफ की है। साथ ही जल्द ही आईएसपीएल में खेलने की संभावना भी जताई। उसने कहा कि मुझे नेपाल में 24 मार्च से टेनिस बॉल आईएसपीएल में दोबारा भारतीय टेनिस टीम से खेलने का सौभाग्य मिला है। इस बार मैं अपनी गेंदबाजी को और भी बेहतर कर बोकारो, झारखंड समेत देश का नाम रोशन करने का प्रयास करूंगा। आपको बता दें कि टेनिस बॉल आईएसपीएल में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, रामचरण, सैफ अली खान, ऋतिक रोशन, सूर्या समेत कई बड़े नाम टीम के मालिक हैं।

Leave a Comment